अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
रियल इस्टेट एजंट परीक्षा में पास
नतीजा घोषित, 2812 प्रत्याशी उत्तीर्ण
मुंबई/दि.16- रियल इस्टेट क्षेत्र के एजंट की गत 6 अगस्त को ली गई दूसरी परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. 3010 उम्मीदवारों में से 2812 यशस्वी रहे हैं. दूसरी परीक्षा का परिणाम 94 प्रतिशत रहा है. पहली परीक्षा में 423 उम्मीदवार सहभागी हुए थे. 405 ने परीक्षा उत्तीर्ण की.
महारेरा ने एजंट के नए पंजीयन, नूतनीकरण हेतु प्रशिक्षण लेकर प्रमाण पत्र हासिल करना बंधनकारक किया है. घर खरीदी में विकासक और खरीदीदार के बीच एजंट अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है. ग्राहक पहले एजंट से ही पूछताछ करते हैं. ऐसे में उन्हें सभी बातों की जानकारी होना आवश्यक है. इसीलिए महारेरा ने प्रशिक्षण और परीक्षा का प्रमाण पत्र बंधनकारक किया है. अमरावती, अकोला, नागपुर, जलगांव, लातूर, धुलिया, नगर, संभाजीनगर, कोल्हापुर, नाशिक, सांगली, सातारा के एजंट्स ने परीक्षा दी थी.