राहगीरों को चाकू की नोंक पर लूटनेवाले बदमाशों को पकडा
अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि.१८– अमरावती ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले चिखलदरा थाना क्षेत्र के बिहाली नाके के सामने चाकू की नोंक पर रुपयों की लूटपाट करनेवाले दो बदमाशों को ग्रामीण अपराध शाखा ने हिरासत में लिया. आरोपियों में अचलपुर निवासी फिरोज खान दिलावर खान और जय हिंगणकर का समावेश है. यहां मिली जानकारी के अनुसार चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र में गत १० अप्रैल को बिहाली नाके के सामने दो बदमाशों ने आनेवाले राहगीरों को चाकू की नोंक पर धमकाते हुए लूटा था. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए थे. चिखलदरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थीं. इस दौरान ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन. ने ग्रामीण इलाकों में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण अपराध शाखा को जिम्मेदारी सौंपी. आज ग्रामीण अपराध शाखा के एपीआई गोपाल उपाध्याय के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा दल ने ग्रामीण इलाके में गश्ती लगाना आरंभ किया. इस बीच ग्रामीण अपराध शाखा को खबर मिली कि दो युवक चाकू लेकर घूम रहे है. जिसके बाद पुलिस ने बिहाली नाके पर नाकाबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया. पुलिस ने ी बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई दुपहिया, चांदी की चेन, नगद व दो एंड्राईड मोबाईल सहित १ लाख ५ हजार ५५० रुपयों का माल जब्त किया. दोनों आरोपियों ने लूटमार करने की बात कबूल की. इसके बाद दोनों बदमाशों को चिखलदरा पुलिस के हवाले कर दिया. यह कार्रवाई ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक शाम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में एपीआई गोपाल उपाध्याय, पुलिस कर्मचारी त्र्यंबक मनोहरे, सुनील महात्मे, प्रमोद खर्चे, सैय्यद अजमत सैय्यद शौकत, योगेश सांभारे, प्रवीण अंबाडकर, अमोल केंद्रे, सागर धापड, सरिता चौधरी ने की.