* कर्मचारियों ने जैसे-तैसे खुद को बचाया
नागपुर/दि.4 – डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर मंगलवार की सुबह नागपुर से पुणे के लिए जाने वाली गो फर्स्ट एयर लाईन्स की फ्लाईट में अच्छा खासा विलंब होने के चलते इस फ्लाईट का इंतजार कर रहे यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया. जिसके चलते यहां पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. जिसे देखते हुए गो फर्स्ट के कर्मचारियों ने खुद को एयर लाईन्स के काउंटर में बंद कर लिया.
गो फर्स्ट की फ्लाईट संख्या जी-8-282 को तडके 5.45 बजे नागपुर से पुणे के लिए उडान भरना था. जिससे रवाना होने हेतु 180 यात्री तडके 4 बजे ही विमानतल पर पहुंच गए थे. लेकिन अपने निर्धारित समय पर गो फस्ट की फ्लाईट रवाना नहीं हो पायी. ऐसे में सुबह 7 बजे के आसपास यात्रियों का गुस्सा बढने लगा और यात्रियों ने एयर लाईन्स के कर्मचारियों को जमकर आडे हाथ लेना शुरु कर दिया. ऐसे में यहां पर स्थिति लगातार तनावपूर्ण होने लगी और करीब 4.30 घंटे के विलंब से यह विमान पुणे के लिए रवाना हुआ. सूत्रों के मुताबिक 180 में से केवल 80 यात्री ही इस फ्लाईट से रवाना हुए. वहीं शेष 100 यात्रियों ने अपना टिकट रद्द कर दिया. वहीं यह भी पता चला है कि, पुणे जाने वाले यात्रियों का गुस्सा शांत होने से पहले ही दूसरी फ्लाईट संख्या जी-8-141 नागपुर-मुंबई के यात्री भी सुबह 9 बजे विमानतल पर पहुंच गए थे. जिन्हें फ्लाईट रद्द होने की जानकारी मिलते ही वे भी जमकर संतप्त हुए. ऐसे में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए विमान एयर लाईन्स के कर्मचारी अपने काउंटर से बाहर ही नहीं निकले.