पटेल, पाल, जायस्वाल, नवलाखे, जांबेकर निर्विरोध
धारणी के इतिहास में पहली बार 8 संचालक घोषित
* सभी दल मिलकर लड रहे मंडी चुनाव
धारणी/दि.21- धारणी फसल मंडी के संचालक मंडल चुनाव में इस बार काफी कुछ अनोखा हो रहा है. 8 पदों पर निर्विरोध चुनाव हो गया है. जिसे विधायक राजकुमार पटेल का करिष्मा कह सकते हैं. उनके सुपुत्र रोहित सहित 8 प्रत्याशी निर्विरोध संचालक चुने जाने की घोषणा चुनाव अधिकारी अनिरुद्ध राउत ने कर दी. अब शेष 10 पदों के लिए मैदान में 19 उम्मीदवार है. देखना होगा कि, मुकाबला रोचक होता है या एकतरफा. पहली बार सभी प्रमुख दल प्रहार, कांग्रेस, राकांपा, भाजपा मिलकर यहां लड रहे हैं.
* यह चुने गए अर्विरोध
रोहित राजकुमार पटेले, रोहित श्रीपाल पाल, संदीप रमेश जायस्वाल, राजकुमार जगन्नाथ मालवीय, गंगा राजमा जावरकर, सुनीता रवि नवलाखे, रवींद्र जांबेकर और श्रीराम नंदलाल मालवीय . हमाल मपारी से जांबेकर निर्विरोध चुने गए हैं.
* यह बचे मैदान में
अब सेवा सहकारी संस्था सामान्य गट और व्यापारी अडते तथा ग्राम पंचायत की आरक्षित सीट से संचालक का चयन होना है. 10 पदों के लिए 19 प्रत्याशी मैदान में है. उनमें सेवा सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र से जीराफे तुलसीराम, खडके सुरेश, गैलवार महेंद्र सिंह, जीराफे रमेश, नागोले राजकुमार, पाटिल शिवकुमार, मनवर सुभाष, म्हाला शैलेश, राहुल येवले, विनायक येवले, गोपाल राठोड, ग्रापं अनुसूचित निर्वाचन क्षेत्र से साहबराव कांबले, रोहित कानडे, प्रकाश जामकर, व्यापारी अडते निर्वाचन क्षेत्र से मो. फैजल डोसानी, जगदीश मालवीय, वीरेंद्र मालवीय, मो. सलीम अ. कादर तथा रेहान बाबू का समावेश है. फुटबॉल निशानी लेकर पैनल विशेष के प्रत्याशी मैदान में है.