वाशिम/प्रतिनिधि दि.20 – वाशिम जिले के दौरे पर आये भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमय्या के वाहन पर यहां जबर्दस्त पथराव किया गया. साथ ही किरीट सोमय्या पर स्याही फेंकने का भी प्रयास किया गया. इस घटना के पीछे शिवसैनिकों का हाथ बताया जाता है.
बता दें कि, वाशिम-यवतमाल संसदीय क्षेत्र की सांसद भावना गवली के बालाजी पार्टीकल बोर्ड कारखाने में भाजपा नेता सोमय्या ने 100 करोड रूपयों का घोटाला होने का आरोप लगाया था. साथ ही वे इस कारखाने का प्रत्यक्ष मुआयना करने हेतु मुंबई से वाशिम पहुंचे थे. जहां पर सेना सांसद भावना गवली के समर्थकों द्वारा किरीट सोमय्या को काले झंडे दिखाने के साथ ही उनके काफीले पर पथराव किये जाने का आरोप है. हालांकि इस घटना के बाद किरीट सोमय्या यहां पर बिना रूके आगे निकल गये और सीधे शिकायत दर्ज कराने हेतु रिसोड पुलिस थाने पहुंचे. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. इस समय भाजपा नेता किरीट सोमय्या के साथ विधायक राजेंद्र पाटणी, राजू पाटील राजे व हरीश सारडा आदि सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं पुलिस को हालात को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पडा.
इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए किरीट सोमय्या ने आरोप लगाया कि, राज्य की सत्ता में ठाकरे सरकार नहीं बल्कि डाकू सरकार आसीन है तथा अपने द्वारा घोटाले की पोल खुलती देख सेना सांसद भावना गवली द्वारा अपने समर्थक शिवसैनिकों के जरिये उनके वाहन पर पथराव करने के साथ ही स्याही फेंकने का काम किया गया.
-
शिवसैनिक नहीं, किसान थे वे लोग
वहीं इस मामले को लेकर सेना सांसद भावना गवली ने कहा कि, सोमय्या के काफीले पर शिवसैनिकों ने नहीं, बल्कि अन्यायग्रस्त किसानों द्वारा पथराव किया गया और स्याही फेंकी गई. चूंकि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कृषि कानूनों को अमल में लाया जा रहा है. ऐसे में क्षेत्र के किसानों में भाजपा को लेकर काफी गुस्सा है.