धैर्य के माता-पिता का होगा डीएनए टेस्टिंग
-
बच्चे के सैम्पल से की जायेगी मैचिंग
-
कडी पूछताछ के बावजूद नम्रता ने अब तक मुंह नहीं खोला
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.7 – समूचे शहर में खलबली मचा देनेवाले धैर्य परमार के अपहरण व हत्या मामले में मृतक बच्चे की मां नम्रता परमार को संदेह व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर हिरासत में लिये जाने के बावजूद पुलिस अब तक उससे अपनी पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं उगलवा सकी है. ऐसे में राजापेठ पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच को और आगे बढाते हुए अब मृतक बच्चे के शरीर से लिये गये सैम्पल के साथ उसके माता-पिता नम्रता व मनीष परमार के डीएनए सैम्पल को मैच करने की तैयारी शुरू करवायी है. इस हेतु तीनों के सैम्पल डीएनए टेस्टिंग के लिए प्रयोगशाला में भिजवाये जायेेंगे.
बता दें कि, स्थानीय न्यू प्रभात कालोनी परिसर निवासी एएसआई दिलीप चौहान के निवास से उनकी बेटी नम्रता परमार का डेढ माह आयुवाला बच्चा धैर्य परमार विगत रविवार 29 नवंबर को अपरान्ह 1.30 बजे अकस्मात लापता हो गया था. जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कही कोई पता नहीं चल पाया था. वहीं इसके दूसरे दिन सोमवार 30 नवंबर की सुबह 8.30 बजे घर के ही प्रांगण में स्थित कुएं में धैर्य परमार का शव बरामद हुआ था. जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ था कि, धैर्य परमार को जिंदा ही कुएं के पानी में फेंक दिया गया था तथा फेफडों में पानी भर जाने की वजह से धैर्य परमार की मौत हुई थी. पश्चात पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को पकडने के प्रयास शुरू किये, लेकिन लगातार पांच दिनों तक काफी हाथ-पैर मारने के बावजूद पुलिस के हाथ इस घटना को लेकर कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं लगा. ऐसे में संदेह एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर विगत शुक्रवार 4 दिसंबर की शाम 4 चार बजे धैर्य की मां नम्रता परमार को हिरासत में लिया गया. साथ ही शनिवार 5 दिसंबर को उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने नम्रता परमार को तीन दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश पारित किया. इस रिमांड की अवधि मंगलवार 8 दिसंबर को खत्म होने जा रही है, और विगत दो दिनों के दौरान लगातार कई-कई घंटों की बातचीत के बावजूद नम्रता परमार पुलिस को मात्र यही रटा-रटाया जवाब दे रही है कि, उसने इस मामले में कुछ नहीं किया. ऐसे में पुलिस के सामने भी यह पेचिदा सवाल बना हुआ है कि, अगर नम्रता परमार ने इस मामले में कुछ नहीं किया है, तो फिर इस हौलनाक घटना के पीछे कौन है. इसी सवाल की गुत्थी को पुलिस द्वारा सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही इस मामले से जुडे अन्य पहलुओं की जांच हेतु पुलिस अब मृतक बच्चे व उसके माता-पिता के डीएनए सैम्पलों का मिलान करवाने जा रही है.