नागपुर/दि.4- महाविकास आघाडी की संभाजीनगर में रविवार को हुई वज्रमूठ सभा में अनुपस्थित रहनेवाले कांग्रेस नेता नाना पटोले को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. इस बीच काटोल के पूर्व विधायक आशीष देशमुख ने यह कहकर सनसनी मचा दी कि पटोले को हर महीने मुख्यमंत्री की तरफ से एक खोखा मिलता है. देशमुख ने कहा कि, प्रदेशाध्यक्ष कभी नई सरकार के मुखिया के खिलाफ कुछ नहीं कहते. जबकि उपमुख्यमंत्री और भाजपा के विरुद्ध सतत बोलते रहते है. इसके पीछे यह खोखा ही है. देशमुख ने मुंबई में भी ऐसी ही चर्चा रहने का दावा कर जल्द उचित सबूत भी देने की बात कही.
गौरतलब है कि पटोले गत रविवार की सभा में हाजिर नहीं थे. वे पार्टी नेताओं के कहने पर दिल्ली गए थे. हालांकि उनकी तबीयत को लेकर चर्चा थी. किंतु सूरत में पार्टी की राहुल गांधी समर्थनार्थ पदयात्रा में वे सहभागी हुए. बहरहाल आशीष देशमुख पहले भी नाना पटोले पर आरोप लगा चुके है. उन्हें प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाने की मांग कर चुके हैं.