मुख्य समाचारविदर्भ

अपने ही ध्यानाकर्षण पर पटोले गैरहाजिर

विधायक कडू ने किया हमला

नागपुर/दि. 19- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले व्दारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखने के बाद वे सदन में अनुपस्थित रहे. जिससे मौके का लाभ उठाकर बच्चू कडू ने उन्हें जमकर टारगेट किया. कडू ने कहा कि विदर्भ के लोगों ने देखा जाए तो विदर्भ के मसले सदन में रखने चाहिए. सदन में कई लोगों के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पटल पर नहीं आ पाते. नाना पटोले स्पीकर से मिले होंगे, इसलिए ध्यानाकर्षण सदन में आया. अब वे ही अनुपस्थित है. कडू ने यह कहते हुए मांग कर डाली कि पटोले अनुपस्थित क्यों हैं, इस बात की जांच कर रिपोर्ट सदन में रखी जानी चाहिए. उनका रामटेक के विधायक आशीष जायस्वाल ने समर्थन किया. जायस्वाल ने कहा कि बडे प्रयासों के बाद भी ध्यानाकर्षण के लिए मंजूरी नहीं मिलती.
उल्लेखनीय है कि नाना पटोले ने नवी मुंबई के तलोजा, खांदेश्वर रेलवे स्टेशन, मानसरोवर, खारघर, जुईनगर, रेलवे स्टेशन में शुरु निर्माण के कारण उड रही धूल और उसके प्रदूषण पर ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किया था. किंतु वे ही सदन में उपस्थित नहीं थे. नाना पटोले ने बाद में सदन में आकर आक्षेप दर्ज करवाया. पटोले ने कहा कि छवि खराब करने की कोशिश अच्छी बात नहीं है. कौंन सेटिंगबाज हैं, यह मुझे पता है. मैं पिछले अनेक वर्षो से सदन का सदस्य हूं. स्पीकर नार्वेकर ने रिकॉर्ड जांच कर आरोप हटाने की बात कही.

* दो दिन बढाएं सत्र
पटोले ने विदर्भ के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शीतसत्र दो दिनों के लिए बढाए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि नियम 293 के तहत विदर्भ से जुडे अनेक प्रश्न रखे गए हैं. उत्तर देने मंत्री उपस्थित नहीं रहते. उन्होंने इस बारे में स्पीकर को बता दिया है. विकास बोर्ड कार्यरत नहीं है अत: अधिवेशन दो दिन बढाया जाना जरुरी है.

Related Articles

Back to top button