मुख्य समाचारविदर्भ

पटोले बोले- मैं तंदुरुस्त, संभाजी नगर सभा का बुलावा नहीं

सूरत में की पदयात्रा

नागपुर/दि.4- महाविकास आघाड़ी में बिघाड़ी फिर सतह पर आ गई है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उन्हें गत रविवार को हुई आघाड़ी की संभाजी नगर की वज्रमूठ सभा का न्यौता नहीं था. उनकी तबियत नासाज होने की बात को भी पटोेले ने खारिज किया तथा कहा कि वे पूर्ण रुप से फीट हैं. उन्होंने सोमवार को सूरत में लंबी पदयात्रा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ की है. यह पदयात्रा पार्टी नेता राहुल गांधी के समर्थन में थी. गांधी सोमवार को सूरत सत्र न्यायालय में जमानत अर्जी हेतु आये थे. उस समय महाराष्ट्र के भी अनेक पार्टी नेताओं ने सूरत की ओर दौड़ लगाई थी.
संभाजी नगर में हुई सभा में पटोले की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी. जिसे दूर करते हुए शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा था कि पटोले बीमार होने से जनसभा में नहीं आ सके. उसे सोमवार को पटोले ने ही खारिज कर दिया. जिससे राजनीतिक जानकार महाविकास आघाड़ी में बिघाड़ी होने का सबूत मान रहे हैं. पटोले ने कहा कि तबियत का कोई कारण नहीं था. मुझे तो हंसी आ रही है. ुउन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को सभा में जाने के लिए निर्देश दिए थे.

Related Articles

Back to top button