
परतवा़डा/ दि.17 – दैनिक अमरावती मं़डल के अचलपुर-परतवा़डा विभागीय कार्यालय प्रमुख तथा रोटरी क्लब ऑफ अचलपुर के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल के पिताजी श्री राधेश्यामजी मांगीलालजी अग्रवाल का शनिवार 17 अप्रैल 2021 स्वर्गवास हो गया. उनकी अंतिम यात्रा शनिवार की दोपहर 1 बजे उनके अचलपुर के देवडी परिसर स्थित निवासस्थान से निकाली गई और हिंदू श्मशान भूमि में बेहद शोकाकुल माहौल के बीच उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किया गया.
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्य, रोटरी क्लब ऑफ अचलपुर के सभी पदाधिकारी, राष्ट्रीय हायस्कूल के शिक्षक व कर्मचारी, जेसीआय के पदाधिकारी व सदस्य तथा दैनिक अमरावती मं़डल कार्यालय की ओर से दिवंगत के प्रति श्रध्दांजलि अर्पित की गई. मृदुभाषी, स्नेही, शांत स्वभाव के धनी राधेश्यामजी मांगीलालजी अग्रवाल के निधन से पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त है. वे अपने पश्चात पत्नी, भाई बनवारीलाल मांगीलालजी अग्रवाल, पुत्र मनोज, संजय व अजय अग्रवाल तथा पुत्रियों व नाती-पोतों से भरापूरा परिवार छो़ड गये है.