अमरावतीमुख्य समाचार

पटवारी डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

3 लाख मांगे थे फेरफार के लिए

अमरावतीदि.12– एसीबी ने गुरुवार को धानोरा कोकाटे के पटवारी श्रावण विश्राम गाडे को तीन हेक्टेयर खेत के फेरफार के लिए डेढ़ लाख रुपए की घूस लेते पकड़ा. आरोपी श्रावण गाडे के भांजे आनंद संजय इंगले के माध्यम से यह रिश्वत ले रहा है. एसीबी सूत्रों ने बताया कि घूस की रकम के साथ भांजे आनंद इंगले और आरोपी श्रावण गाडे दोनों को ताबे में लिया गया है. संबंधित थाने में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु है. यह कार्रवाई एशियाड चौक के विनायक मार्ट के सामने की गई. आरोपी ने फेरफार के लिए तीन लाख रुपए मांगे थे. पहली किश्त लेते समय उसे पकड़ा गया.
एसीबी सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में हैंड एग्रीगेटर है. धानोरा कोकाटे परिसर के भूमापन क्रमांक 158 की तीन हेक्टेअर 36 आर जमीन उनकी कंपनी शरद डहाके और देवीदास विखार से भाड़ेपट्टा पूर्व करार कर चुकी है. तहसीलदार के आदेश से उक्त खेती का प्रकरण में किसानों के नाम से कुल खरीदी कर दिया गया. उसका फेरफार करने धानोरा के पटवारी ने शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपए की मांग की थी. जिसकी शिकायत भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग में विस्तार से की गई. जिसके आधार पर 11 मर्ई को लोकसेवक श्रावण गाडे द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि एसीबी ने कर ली. फिर गाडे ने अपने भांजे आनंद इंगले को शिकायतकर्ता के पास भेजा. घूस की रकम स्वीकारते ही आरोपी को दबोचा गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक योगेश दंदे, अमोल कडू, पुलिस नायक विनोद कुंजाम, काँस्टेबल आशीष जांबोले, शैलेश कडू, चालक गोवर्धन नाईक ने की. एसपी मारोती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत, देवीदास घेवारे, उपअधीक्षक संजय महाजन, शिवलाल भगत का इस टीम को मार्गदर्शन प्राप्त रहा.

Related Articles

Back to top button