दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर पवार ने जताया क्षोभ
गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए किया ट्विट
मुंबई/दि.4 – देश की राजधानी नई दिल्ली में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषणसिंह शरण के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन अब भी जारी है और विभिन्न राजनीतिक दलों द्बारा पहलवानों के आंदोलन का समर्थन किया जा रहा है. साथ ही आंदोलन कर रही महिला पहलवानों के समर्थन में दिल्ली विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने मोर्चा निकाला था. परंतु मोर्चे में शामिल छात्र-छात्राओं को दिल्ली पुलिस द्बारा अपने कब्जे में ले लिया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने ट्विटर के जरिए अपना क्षोभ जताया. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को टैग किए गए ट्विट में पवार ने कहा कि, यह अपने आप में बेहद गलत व वेदनादायी घटना है. शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं पर पुलिस द्बारा अमानवीय अत्याचार किए जाने का वे निषेध करते है. साथ ही गृहमंत्री से आवाहन करते है कि, वे इस मामले मेें तुरंत ध्यान दें.
वहीं यह जानकारी भी सामने आयी है कि, कल देर रात आंदोलक पहलवानों तथा दिल्ली पुलिस के बीच मारपीट वाली स्थिति भी बनी. जिसके बाद महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस द्बारा अपने साथ गालिगलौज व मारपीट किए जाने का आरोप भी लगाया गया.