मुख्य समाचार

अपने मित्र को पद्मभूषण मिलने पर पवार ने जतायी खुशी

मुंबई दि.26 – केंद्र सरकार द्वारा वैद्यकीय क्षेत्र में देश के लिए दिये गये योगदान को देखते हुए पुणे के उद्योजक सायरस पूनावाला को पद्मभूषण सम्मान देने की घोषणा की गई. जिस पर हर्ष जताते हुए सायरस पूनावाला के अभिन्न मित्र तथा राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने ट्टिवर के जरिये अपनी खुशी जाहीर की है.
इन दिनों कोविड संक्रमित रहने के चलते कोरोंटाईन चल रहे शरद पवार ने सीरम इन्स्टिटयूट के प्रमुख सायरस पूनावाला को पद्मभूषण पुरस्कार दिये जाने की घोषणा के बाद ट्विट करते हुए अपने मित्र का अभिनंदन किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि, मेरे बैचमेट रहनेवाले सायरस पूनावाला का मुझे काफी अभिमान है. जिन्हें औषध निर्माण क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु पद्मभूषण पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
बता दें कि, इन दिनों कोरोंटाईन रहने के दौरान डॉक्टर की सलाह से इलाज करवा रहे शरद पवार देश की राजनीतिक गतिविधियों पर लगातार अपनी नजर बनाये हुए है और वे उन पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी ऑनलाईन सक्रियता भी दिखाते है.

Back to top button