पवार बोले- कोर्ट का फैसला कुछ भी हो, सरकार को डर नहीं
बारामती/दि.6- इस्तीफा प्रकरण पश्चात अपने गृहनगर पहुंचे राकांपा सर्वेसर्वा शरद पवार ने मीडिया से बातचीत की. सर्वोच्च न्यायालय के महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष सहित बारसू रिफायनरी विवाद और अन्य मुद्दों पर उन्होंने उत्तर दिए. वरिष्ठ नेता ने कहा कि, कोर्ट का फैसला कुछ भी आए. उन्हें नहीं लगता कि अभी शिंदे-फडणवीस सरकार को कोई खतरा है. उन्होंने बारसू रिफायनरी के विषय में कहा कि, बलपूर्वक काम नहीं होना चाहिए. उसी प्रकार पर्यावरण और मछली उत्पादन सहित अनेक बातों का ध्यान रखकर बारसू में रिफायनरी बनाए तो हरकत नहीं. पवार ने बारसू के लोगों से सरकार की चर्चा की तैयारी भी दर्शायी. इस्तीफा पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे 56 वर्षो से राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय है. अनेक सीधे-टेढे प्रसंग देखे हैं. उनका त्यागपत्र का विचार कार्यकर्ताओं की तीव्र भावनाओं को देखते हुए बदला पडा. पिछले कुछ माह से उन्हें सतत लग रहा था कि पार्टी में नया नेतृत्व तैयार होना चाहिए. इस्तीफा के बाद कार्यकर्ताओं की इतनी तीखी प्रक्रिया की उन्हें उम्मीद न थी.