महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मालदीव मामले में पवार ने किया पीएम मोदी का समर्थन

मुंबई दि.9 – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था. जिसके बाद मालदीव के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयान दिये थे. जिसे लेकर भारत में तीव्र प्रतिसाद दिखाई दिया और सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट मालदीव’ ट्रेंड करने लगा. वहीं अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया व सांसद शरद पवार ने इस मामले में पीएम मोदी का पक्ष लेते हुए मालदीव के मंत्रियों द्वारा दिये गये बयान का तीव्र निषेध किया है.
साथ ही कहा है कि, भले ही हमारे अपने देश में हमारे और प्रधानमंत्री के बीच कितने ही मतभेद क्यों न हो, लेकिन यदि किसी अन्य देश के जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई अनर्गल बयान दिया जाता है, तो हम उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Related Articles

Back to top button