मुंबई/दि.17- प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी से इलाज के वास्ते दो माह की जमानत पर जेल से बाहर आए राकांपा नेता, पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने स्पष्ट कर दिया कि वे शरद पवार की मूल पार्टी में कायम हैं. मलिक के रुख का यहां राजनीति हलकों में बेताबी से इंतजार हो रहा था. तरह-तरह के कयास शुरु थे. ऐसे में मलिक ने आज चर्चाओं पर अल्पविराम लगाते हुए साफ कर दिया कि वे अपनी मूल पार्टी में रहेंगे. अजीत पवार गट में सहभागी नहीं होंगे. मलिक ने कहा कि गत 18 माह से उनके परिवार को बडा मानसिक संत्रास सहन करना पडा है. वे भी मूत्रपिंड की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. एक अग्रणी समाचार पत्र से बातचीत में मलिक ने यह भी कहा कि फिलहाल स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरुरी है, यही उनकी प्राथमिकता है. शहर के बेस्ट डॉक्टर से वे उपचार ले रहे हैं.