महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

पवार का दावा

लोकसभा विधानसभा एक साथ नहीं

संभाजीनगर/दि.7- राकांपा प्रमुख शरद पवार ने आज कहा कि उनके कई सहयोगी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं. मगर महाराष्ट्र में ऐसा नहीं होने वाला. यहां मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने बगैर भाजपा वाले राज्यों की सूची पढ़कर बताई. उन्होंने दावा किया कि देश में बदलाव की बयार है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों को सफलता मिलते दिख रही है. केरल, आंध्र, बिहार, तमिलनाडु में भाजपा की सत्ता नहीं है. कर्नाटक में भी भाजपा हार गई है. उन्होंने यह भी कहा कि कुलगुरु की नियुक्ति से पता चलता है कि सत्ताधीशों की मानसिकता पेशवा समान है. नए राज्यपाल कैसे हैं, यह अब धीरे-धीरे नजर आ रहा है.

Back to top button