नागपुर/दि.30- शीतसत्र के अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव दिया गया. महाविकासा आघाडी व्दारा रखा गया प्रस्ताव विधानसभा सचिव राजेंद्र भागवत को दिया गया है. जिस पर आघाडी के 39 विधायकों के दस्तखत होने की जानकारी के साथ यह भी खुलासा हुआ कि, नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार के उस पर हस्ताक्षर नहीं है. जिसके कारण तरह-तरह की चर्चा हो रही है और अनुमान लगाए जा रहे है. आज समाचार लिखे जाने तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरु नहीं हुई थी. उसी प्रकार अजीत पवार ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि, उन्हें प्रस्ताव के बारे में कुछ भी नहीं मालूम.