दो वर्षों से लंबित बकाया बिल की रकम का भुगतान करें
अमरावती जिला कंत्राटदार एसो. ने किया धरना आंदोलन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – शहर के कैम्प स्थित निर्माणकार्य विभाग परिसर में शुक्रवार को दो वर्षों से लंबित बकाया बिल की रकम का भुगतान करने की मांग को लेकर अमरावती जिला कंत्राटदार एसोसिएशन की ओर से धरना आंदोलन किया गया.
बता दें कि जिले के ठेकेदारों को निर्माणकार्य विभाग, जलसंपदा विभाग, मनपा, मुख्यमंत्री सडक योजना, प्रधानमंत्री सडक योजना व अन्य सभी शासकीय विभाग अंतर्गत किए गए विकास कामों का पिछले दो वर्षों से बकाया बिल की रकम का भुगतान नहीं किया गया है. बावजूद इसके ठेकेदारों ने सरकार के सभी कार्यों को बैंक व व्यक्तिगत तौर पर कर्जा लेकर पूरा किया है. बकाया बिलों की रकम का भुगतान कराने की मांग प्रशासन के पास करने के बाद भी बीते देढ से दो वर्षों से प्रशासन की ओर से टालमटोल किया जा रहा है. जिससे ठेकेदारों की परेशानियां बढ गई है. वहीं ठेकेदारों पर बैंक के अलावा साहुकारों ने भी पैसों की डिमांड शुरू की है. वहीं आनेवाले महीने में दीपावली का त्यौहार भी है. यदि ठेकेदारों को बकाया बिल की रकम का भुगतान नहीं किया गया तो उनके व्यवसाय का आर्थिक गणित पूरी तरह से बिगड सकता है. इसलिए ठेकेदारों ने शुक्रवार को धरना आंदोलन किया. इस धरना आंदोलन में विदर्भ ठेकेदार संगठन के अध्यक्ष नितिन डहाके, बिल्डर्स एसो. ऑफ इंडिया के सचिव नरेंद्र दापुरकर, अमरावती डिस्ट्रीक्ट कांट्रेक्टर एसो. के अध्यक्ष प्रकाश राउत, सुशिक्षित बेरोजगार अभियंता संगठन के अध्यक्ष राजेश अटल ,सुभाष भारसाकले, विनोद चांडक, सुनील खांडे, गजानन लकडे, श्याम गुल्हाने, प्रदीप चढ्ढा, नितिन गभने, संजय राठी, नितीन भेटालू, धु्रवल पाटिल सगने, प्रेमराज कुचे, रोहित देशमुख, शेख वसीम, प्रवीण सोहितकर, नितिन अग्रवाल, सुरेश चांडक, अभिषेक गावंडे, अमर भेरडे, अविनाश गुल्हाने, दयाशंकर केशरवार, गोपाल राठी, प्रमोद काकडे, पंकज उभाड, रोशन मुंधडा, उमेश कासट, अनुराग लढ्ढा, वैभव अनासाने, सुभाष भावे, गजानन रुद्रकार, नंदकिशोर गांधी, अतुल टिंगणे, गजानन दलवी, वैभव गावंडे, प्रविण बाजड, प्रशांत बाजड, रामदास गवई, अश्विन पवार, सौरभ कोवे, नितिन गुल्हाने, गजानन टेकाडे, रफत खान, सतीश डहाने, प्रभाकर गुल्हाने, नितिन खरडे, विवेक धिरणीकर, दीपक गुहे, आशीष मुंधडा, आकाश पनपालिया, राजेश बावरकर, आशीष आगरकर, संजय पिंपले, अविनाश देवके, पंकज मोघे, निलेश श्रीखंडे, प्रवीण शेलुकर, विक्रांत कुयरे सहित अन्य ठेकेदार शामिल हुए.सहित अन्य ठेकेदार शामिल हुए.