मनपा के तत्कालीन सफाई ठेकेदारो की बकाया रकम तत्काल अदा करें
निगमायुक्त को संगठना ने सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि. 27- मनपा के जोननिहाय साफसफाई का ठेका देने के पूर्व तत्कालीन सफाई ठेकेदारों का जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक रहा बकाया तत्काल अदा करने की मांग को लेकर आज अमरावती मनपा साफसफाई कंत्राटदार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय माहुरकर के नेतृत्व में मनपा आयुक्त देवीदास पवार को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि, अमरावती मनपा क्षेत्र के 1 से 23 प्रभाग के दैनंदिन साफसफाई का काम सभी ठेकेदारो ने अच्छी तरह पूर्ण किया है. लेकिन जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक बिल अमरावती मनपा की तरफ से नहीं मिला है. साथ ही इसके पूर्व भी समय-समय पर मनपा आयुक्त से मुलाकात कर बकाया मिलनेबाबत ज्ञापन देकर अनुरोध किया गया है. लेकिन अब तक कुछ नहीं हो पाया है. जोननिहाय ठेके के बाद सभी पुराने सफाई ठेकेदार काफी परेशानी में है. ठेकेदारो ने अपने पास रहे मकान, प्लॉट, सोना गिरवी रख बैंक से कर्ज लेकर इस काम में पैसा निवेश किया है. कर्ज के रुप में लिया पैसा ब्याजस्वरुप है. इस कारण ठेकेदारो को बैंक का कर्ज अदा करना और परिवार संभालना कठिन हो गया है. ठेकेदारो का बकाया 13 करोड 86 लाख रुपए है. साथ ही बिल से कटौति की गई 10 प्रतिशत सुरक्षा रकम 12 करोड 32 लाख रुपए भी प्रलंबित है. यह दोनों रकम तत्काल देने की मांग संगठना द्वारा दी गई है. ज्ञापन सौंपनेवालो में संगठना के अध्यक्ष संजय माहुरकर, सचिव सचिन भेंडे, कार्याध्यक्ष विजय गंगन, उपाध्यक्ष दिनेश गहलोत, विजय मलिक, सहसचिव सुनील वरठे, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सलाहगार जितेंद्र नाईक, जगदीश श्रीवास, सदस्य अब्दुल जाकीर, अब्दुल गफ्फार, स्वप्नील जोंधलेकर आदि का समावेश था.