पालकमंत्री की दत्तक पुत्री पायल का होगा विवाह
रामा गांव के आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार की बेटी
अमरावती/दि.९ – राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा गोद ली गई बेटी पायल रडके का विवाह अब होनेवाला है. पायल यह आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार की बेटी है. रामा गांव में रहनेवाले पायल के माता पिता ने कुछ साल पहले आत्महत्या कर ली थीं. इसके बाद से अनाथ पायल की संपूर्ण जिम्मेदारी पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने उठायी थीं. अब पायब बड़ी हो चुकी है और जल्द ही शादी के बंधन में बंधनेवाली है.
-
अनाथों के लिए उपक्रम
कोरोना विपदा के दौर में अनेक बच्चे अपने माता-पिता और एक पालक खो चुके है. इन बच्चों के संगोपन की समस्या निर्माण हुई है. सरकार ने इन बच्चों के लिए मदद योजना भी घोषित की है. इसी पार्श्वभूमि पर मंत्री यशोमति ठाकुर ने अनेक दिनों पहले अनाथ हो चुकी लड़की की जिम्मेदारी लेते हुए सामाजिक जिम्मेदारी का आदर्श स्थापित किया है. इसके अलावा कोविड दौर में अनाथ हो चुके बच्चों को ढूंढकर उनकी सुरक्षा व संगोपन कराने के लिए राज्य में टास्क फोर्स स्थापित किया गया है. जिसके माध्यम से कार्रवाई की जा रही है.