दिल्ली से पकडे गए 2 चोरों को 6 तक पीसीआर
सीपी रेड्डी ने जांच अधिकारी के साथ की विशेष बैठक
* दोनों चोरों से पूरी जानकारी निकालने को लेकर दिया निर्देश
अमरावती/दि.2 – दो दिन पूर्व अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से अमरावती आकर चोरी की वारदात को अंजाम ेदेने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को दिल्ली के निकट नोएडा परिसर से पकडकर अमरावती लाने में सफलता प्राप्त की थी. जिनके पास से अमरावती के गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी में चुराया गया माल भी बरामद किया गया था. पश्चात इन दोनों चोरों को स्थानीय अदालत में पेश करते हुए पेश किया गया. जहां से अदालत ने उन्हें 6 नवंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया. वहीं दूसरी ओर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी के साथ आज विशेष तौर पर बैठक करते हुए इन दोनों चोरों से उनकी कारगुजारियों और उनके गिरोह के सदस्यों के बारे में विस्तृत जानकारी निकालने का निर्देश दिया है.
बता दें कि, अर्जुन नगर परिसर की पटवारी कालोनी स्थित शुभम अपार्टमेंट में रहने वाले विजय कानतोडे के घर पर 23 से 24 अक्तूबर के दौरान अज्ञात चोरों ने घुसकर 14 ग्राम सोने की की 2 अंगूठी व 18 ग्राम सोने की चेन तथा 47 हजार रुपए नगद सहित कुल 1 लाख 52 हजार का माल चूरा लिया था. इस मामले को लेकर गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसकी समांतर जांच करते हुए क्राइम ब्रांच युनिट-1 को पता चला कि, यह काम दिल्ली से वास्ता रखने वाले चोरों के गिरोह का है. ऐसे में क्राइम ब्रांच ने साइबर पुलिस की सहायता लेते हुए तकनीकी तौर पर मामले की जांच करने के साथ ही उक्त अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों का लोकेशन खंगाला, तो दो आरोपियों का लोकेशन दिल्ली दिखाई दिया. जिसके बाद क्राइम ब्रांच के दल ने तुरंत ही दिल्ली जाकर तौसिफ खान सलीम खान (33, बकरकसाब, जि. बुलंद शहर) व रोहित मंगुसिंह त्यागी (33, गौतमबुद्ध नगर, गे्रटर नोएडा) नामक दो आरोपियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास से निसार कंपनी की सेकंड हैंड कार व 2 एंड्राइड फोन भी जब्त किए गए. पश्चात दोनों आरोपियों को लेकर क्राइम ब्रांच का दल अमरावती पहुंचा. इस जानकारी के साथ ही यह भी बताया गया है कि, इस मामले में अब भी शहनवाज इकराम (48, बकरबसाब, बुलंद शहर) तथा इरशाद और साहनी नामक तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है. हिरासत में लिए गए आरोपियों से गाडगे नगर थाने में दर्ज 2 तथा नांदगांव पेठ थाने में दर्ज 1 मामले की गुत्थी सुलझ गई. इसके साथ ही अब इस बात को लेकर भी जानकारी हासिल की जा रही है कि, इस अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा अमरावती शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में और कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया.