अमरावतीमुख्य समाचार

छोटे भाई के हत्यारे बडे भाई को 24 तक पीसीआर

पिता को भी हमला कर किया था घायल

* वर्ल्ड कप में भारत की हार को लेकर हुआ था झगडा
अमरावती दि.21 – समिपस्थ अंजनगांव बारी में रहने वाले अंकित इंगोले नामक 28 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव गत रोज सुबह उसके ही घर के आंगण में पडा मिला था. वहीं अंकित के पिता रमेश इंगोले बुरी तरह से घायल मिले थे और अंकित का बडा भाई प्रवीण इंगोले अपने घर में शराब पीकर धुत पडा हुआ मिला था. इस मामले को लेकर की गई जांच में पता चला कि, वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत की हार होने के बाद बौखलाए प्रवीण इंगोले ने ही अपने पिता व छोटे भाई से झगडा करते हुए उनके साथ बुरी तरह मारपीट की थी. जिसमें अंकित इंगोले की मौत हो गई थी और पिता रमेश इंगोले घायल हुए थे. पुलिस ने इस मामले में प्रवीण इंगोले को गिरफ्तार करने के साथ ही स्थानीय अदालत में पेश किया. जहां से उसे 24 नवंबर पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया गया.
पता चला है कि, रविवार की रात रमेश इंगोले और उनके दोनों बेटे अपने घर पर बैठकर टीवी पर वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला देख रहे थे और तीनों ही उस समय शराब भी पी रहे थे. इस मैच में जैसे ही भारत की हार हुई, तो शराब के नशे में धुत रहने वाले प्रवीण ने अपने पिता व भाई के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट करनी शुरु की थी. प्रवीण का कहना था कि, उन दोनों ने मटन खाया है, जिसकी वजह से भारत की हार हुई है. इस समय प्रवीण ने लोहे की रॉड निकालकर अपने भाई अंकित इंगोले को दे मारी. जिससे अंकित गंभीर रुप से घायल होकर जगह पर ही गिर पडा था. वहीं बीच-बचाव करने आए रमेश इंगोले के पांव पर गहरी चोट लगी थी. इस संदर्भ में रमेश इंगोले द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्रवीण इंगोले को भादंवि की धारा 302 व 307 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Related Articles

Back to top button