अमरावतीमुख्य समाचार

हत्यारे रवि पर्वतकर को 20 तक पीसीआर

कुरलपुर्णा का दोहरा हत्याकांड

  • आज सुबह ही पुणे से लाया गया आरोपी

  • हत्यारे की पत्नी का आज होगा बयान दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – जिले के चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले कुरलपुर्णा में रविवार की शाम 7.30 बजे के दौरान घटीत दोहरे हत्याकांड का आरोपी रवि पर्वतकर को आज सुबह चांदूर बाजार पुलिस ने पुणे से ठाणे में लाया. उसके बाद दोपहर के समय चांदूर बाजार के एपीआई पंकज दाभाडे और उनके दल ने उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने हत्यारे रवि पर्वतकर को शनिवार 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिये है. खबर है कि हत्यारे रवि के साथ पुलिस ने उसकी तलाकशुदा पत्नी हर्षा को भी पुणे से अमरावती लाया है. आज शाम पुलिस हर्षा का बयान दर्ज करेगी.
उल्लेखनीय है कि अपने दादा के घर मेहमान बनकर गई तलाकशुदा पत्नी को जबरन अपने साथ ले जाने के उद्देश्य से आरोपी रवि पर्वतकर कुरलपुर्णा गांव गया था. वहां उसका ससुर बंडू साबले के साथ विवाद हुआ और रवि ने बंडू साबले तथा उसके साले धनंजय साबले पर चाकू से वार कर उनकी हत्या की तथा पत्नी के दादाजी विश्वनाथ साबले पर भी चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर जख्मी किया और तलाकशुदा पत्नी हर्षा को अपनी दुपहिया पर जबरन बिठाकर फरार हो गया था. उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे पुणे के पिंपरी चिंचवड इलाके से हिरासत में लेकर आज सुबह चांदूर बाजार लाया. एपीआई पंकज दाभाडे मामले की जांच कर रहे है.

Related Articles

Back to top button