अमरावतीमुख्य समाचार

लाखों रूपये लूटनेवाले तीनों को 26 तक पीसीआर

 यश कडू तडीपार और साहिल मेश्राम शातीर अपराधी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – साई नगर स्थित कुरियर एजेंसी के कर्मचारी ने 19 लाख 50 हजार रूपये लूटने की टीप दी थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे के भीतर अनिकेत ज्ञानेश्वर जाधव (27, अकोली), माताफैल बडनेरा निवासी साहिल नरेश मेश्राम और प्रतापगढ मेहरबाबा कालोनी निवासी यश सुनील कडू को गिरफ्तार करने के बाद आज तीनों को पुलिस ने स्थानीय न्यायालय में पेश किया. तब न्यायालय ने तीनों को 26 मई तक पुलिस की हिरासत में रखने के आदेश दिये है. यश कडू यह राजापेठ थाना क्षेत्र का तडीपार है. उस पर हत्या के साथ अन्य संगीन मामले दर्ज है. वहीं माताफैल निवासी साहिल मेश्राम भी कुख्यात अपराधी बताया जाता है. गुरूवार 20 मई को सुबह 11 बजे के दौरान मनोज प्रताप चौधरी यह मालवीय चौक की बैंक से 19 लाख 50 हजार रूपये की रकम लेकर शाम चौक के एसबीआई मुख्य शाखा में दुपहिया पर निकले थे. सहकार भवन के पास दो लोगों ने उन्हें रोका. एक ने उनकी आंखों में मिरची पाउडर फेंकी और लाखों रूपयों की बैग छिनने का प्रयास किया था.

 

Back to top button