अमरावतीमुख्य समाचार

पीडीएमसी में प्लाज्मा थेरेपी हेतु रक्तद्रव्य संकलन शुरू

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख (Dr. Punjabrao Deshmukh) स्मृति मेडिकल कालेज व अस्पताल की ब्लड बैंक (Blood Bank) में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु प्लाज्मा संकलन के काम की शुरूआत हुई है तथा अमरावती संभाग में प्लाज्मा संकलन की सुविधा अमरावती जिले के पीडीएमसी (PDMC) में ही सबसे पहले उपलब्ध हुई. उल्लेखनीय है कि, कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी (Antibodies) विकसित हो जाते है और यदि ऐसे मरीजों का ब्लड प्लाज्मा अन्य संक्रमित मरीजों को चढाया जाता है. जिससे संक्रमित मरीजों में रोग प्रतिकारक शक्ति बढने में सहायता मिलती है.
अब तक कुल २० कोरोना मुक्त हो चुके प्लाज्मा दाताओं ने पीडीएमसी की ब्लड बैंक पहुंचकर प्लाज्मा दान किया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पीडीएमसी के डीन डॉ. पद्माकर सोमवंशी ने बताया कि, कोरोना संक्रमण से मुक्त होनेवाला व्यक्ति डिस्चार्ज मिलने के २८ दिनों पश्चात प्लाज्मा दान कर सकता है. इस प्रक्रिया में मात्र एक घंटे का समय लगता है और प्लाज्मा दान के जरिये किसी कोरोना संक्रमित मरीज की जान बचायी जा सकती है. अत: शहर में अब तक जितने भी लोग कोरोना मुक्त हो चुके है, उन्होंने स्वयंस्फूर्त रूप से आगे आकर प्लाज्मा दान करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button