अमरावतीमुख्य समाचार

पीडीएमसी में नहीं हुआ ऑक्सिजन लीकेज, एक भी पेशंट को कहीं और नहीं भेजा

पीडीएमसी के उपअधीक्षक डॉ. निर्मल ने किया दावा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – दो दिन पहले पीडीएमसी अस्पताल में ऑक्सिजन का लिकेज होने और वहां से कई कोविड संक्रमित मरीजों को इर्विन में भरती कराये जाने की खबर अचानक ही समूचे शहर में फैली थी. इसी दौरान नाशिक के डॉ. जाकीर हुसेन अस्पताल में भी इस तरह का वाकया हुआ था. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए जब पीडीएमसी के उपअधीक्षक डॉ. निर्मल से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि, ऐसी कोई घटना पीडीएमसी अस्पताल में घटित नहीं हुई और पीडीएमसी से किसी भी मरीज को इर्विन में शिफ्ट भी नहीं किया गया.
उल्लेखनीय है कि, विगत दिनोें नाशिक के कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सिजन लिकेज होने की वजह से 25 मरीजों की मौत हुई. साथ ही मुंबई के वसई क्षेत्र में स्थित कोविड हॉस्पिटल में एसी का विस्फोट होने से 13 लोगों की जाने गयी. इन घटनाओं को देखते हुए अमरावती शहर सहित जिले में ऐसी कोई घटना घटित न हो, इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा तमाम उपायों की समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक कदम उठाये गये. इसी दौरान दो दिन पहले पीडीएमसी के कोविड वॉर्ड में ऑक्सिजन का लीकेज होने की खबर फैली. जिसमें कहा गया कि, पीडीएमसी के कई मरीजों को इर्विन अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. यह खबर सोशल मीडिया पर भी बडी तेजी से वायरल हुई. जिसके संदर्भ में पीडीएमसी अस्पताल के प्रबंधन से संपर्क करने पर उपअधीक्षक डॉ. निर्मल ने बताया कि, पीडीएमसी में ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है और यहां पर ऑक्सिजन का स्टॉक भी पर्याप्त है. साथ ही उन्होंने पीडीएमसी को लेकर फैली खबर को पूरी तरह से अफवा बताया.

Related Articles

Back to top button