अमरावतीमुख्य समाचार

पालकमंत्री के हाथों हुआ पीडीएमसी की कोविड लैब का शुभारंभ

संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की प्रमुख उपस्थिति में हुआ लोकार्पण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – गत रोज आयसीएमआर(ICMR) की ओर से अंतिम मान्यता के तौर पर लॉग इन व पासवर्ड मिलने के साथ ही स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कालेज व अस्पताल (पीडीएमसी) में बुधवार २६ अगस्त को कोविड टेस्ट लैब का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस उपलक्ष्य में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की प्रमुख उपस्थिति में जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों फीता काटकर इस कोविड टेस्ट लैब का उद्घाटन हुआ.
इस अवसर पर पीडीएमसी के डीन डॉ. पद्माकर सोमवंशी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. जिन्होंने कोविड टेस्ट लैब इंचार्ज डॉ. प्रमोद भिसे व मैनेजर डॉ. एम. एम. देशमुख के साथ मिलकर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर व संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख को कोविड लैब में उपलब्ध करायी गयी तमाम व्यवस्थाओें के बारे में पूरी जानकारी दी. बता दें कि, पांच माह क इंतजार पश्चात शुरू हुई इस कोविड टेस्ट लैब में रोजाना करीब २०० थ्रोट स्वैब सैम्पलोें की जांच होगी.

pdmc-amravati-mandal

Related Articles

Back to top button