मुख्य समाचार

पीडीएमसी की कोविड टेस्ट लैब शुरू

हर रोज २०० थ्रोट स्वैब जांचे जायेंगे

  • आयसीएमआर ने जारी किया लॉग इन व पासवर्ड

  • कल-परसों से काम करना शुरू कर देगी कोविड टेस्ट लैब

  • अनुमति मिलते ही पीडीएमसी की टीम हुई मुस्तैद

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – करीब पांच माह के लंबे इंतजार पश्चात अंतत: मंगलवार २५ अगस्त को स्थानीय डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कालेज व अस्पताल (Dr. Punjabrao Deshmukh Smriti Medical College and Hospital) को अपने यहां कोविड टेस्ट लैब शुरू करने की अनुमति प्राप्त (Permission to start Covid test lab) हो गयी. इस संदर्भ में मंगलवार की दोपहर ही पीडीएमसी को अंतिम अनुमति के साथ लॉगइन व पासवर्ड भेजा गया. इसके साथ ही अब यहां पर कालेज के डीन डॉ. पद्माकर सोमवंशी के मार्गदर्शन तथा कोविड टेस्ट लैब के इंचार्ज डॉ. प्रमोद भिसे व मैनेजर डॉ. एम. एम. देशमुख की अगुआई में लैब की टीम पूरी तरह से मुस्तैद हो गयी है. अब यहां पर आगामी एक-दो दिन में कोरोना संदेहित मरीजों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच का काम शुरू कर दिया जायेगा. जिसके लिए यहां पर फिशर कंपनी की आरटी-पीसीआर मशीन लगायी गयी है और इस मशीन के जरिये इस कोविड टेस्ट लैब में रोजाना करीब २०० थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की जायेगी. बता दें कि, अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना का संक्रमण फैलते ही पीडीएमसी अस्पताल तथा संगाबा अमरावती विवि द्वारा विगत ८ अप्रैल को एक साथ कोविड टेस्ट लैब शुरू करने की अनुमति मिलने हेतु आवेदन किया गया था. जिसके बाद संगाबा अमरावती विवि की कोविड टेस्ट लैब को एक माह के भीतर अनुमति मिल गयी थी और इस लैब में ५ मई से थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच का काम शुरू हो गया था. वहीं दूसरी ओर पीडीएमसी एक निजी शिक्षा संस्थान रहने की वजह से यहां की कोविड टेस्ट लैब का मामला एनएबीएल की अनुमति पर जाकर अटक गया और एनएबीएल की अनुमति मिलने में करीब साढे चार माह का समय लगा. विगत दिनों ही पीडीएमसी की कोविड टेस्ट लैब के प्रस्ताव को एनएबीएल द्वारा अपनी अनुमति प्रदान की गई. जिसके बाद आयसीएमआर ने पीडीएमसी में कोविड टेस्ट लैब

corona-test-lab-amravati-mandalcorona-test-lab-amravati-mandal

सभी के साझा प्रयास रहे सफल, सभी को सफलता का श्रेय
इस संदर्भ में जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर पीडीएमसी के डीन डॉ. पद्माकर सोमवंशी ने कहा कि, इस अस्पताल में कोविड टेस्ट लैब शुरू करने हेतु सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रयास किये. जिसमें आज सफलता हासिल हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि, इस कोविड टेस्ट लैब में जिला सामान्य अस्पताल द्वारा भेजे जानेवाले सैम्पलों की टेस्टिंग नि:शुल्क की जायेगी. वहीं निजी लैब से आनेवाले सैम्पलों के लिए सरकार द्वारा तय दरों के अनुसार शुल्क लिया जायेगा.

 

Related Articles

Back to top button