नांदेड/दि.9 – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्बारा शुरु की गई कन्या कुमारी से कश्मीर भारत जोडो यात्रा में उनके साथ चलने वाले लोगों का विशेष फिटनेस टेस्ट और अन्य परीक्षण पश्चात ही चुना गया है. 2 हजार से अधिक लोग राहुल जी के संग 3500 किमी की कठिन डगर पर निकलने के लिए ललायीत थे. किंतु सभी टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले मात्र 120 लोगों को चुना गया है. मराठवाडा से नांदेड के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. श्रावण रैपनवाड का समावेश है.
* प्रदेश के 9 लोग यात्रा में
महाराष्ट्र में यात्रा 380 किमी का फासला तय करेगी. ऐसे में प्रदेश के विभिन्न भागों से आये 9 लोगों का चयन राहुल गांधी के साथ कदमताल करने किया गया है. उनमें रोहनलाल बिट्टू, मनिंदर सिंह वोरा, वैष्णवी भारद्बाज, नंदा म्हात्रे, आतिशी पैठनकर, सत्यम ठाकुर, मनोज उपाध्याय, पिंकी राजकुमार सिंह शामिल है. यह चयन करते समय रक्तचाप, मधुमेह और अन्य जांच की गई. उसी प्रकार फैमिली हिस्ट्री भी देखी-पूछी गई.
* सांगली के चिकित्सकों का दल
पदयात्रा में स्वास्थ्य संबंधी शिकायत होने पर उसका तुरंत उपचार का प्रबंध किया गया है. सांगली के चिकित्सकों का दल इसके लिए हर समय तैयार रहता है. युवक कांग्रेस के डॉ. विश्वजीत कदम ने भारती विद्यापीठ से विशेषज्ञ चिकित्सकों को यात्रा के लिए तैयार रखा है. 10 डॉक्टर्स शामिल है.
* ऐसी है दिनचर्या
भारत जोेडो यात्रा दौरान राहुल गांधी और चुनिंदा यात्रियों की दिनचर्या बडे सबेरे 4.30 बजे शुरु होती है. 5.30 बजे ध्वजवंदन से यात्रा आरंभ होती है. सुबह के सत्र में चलने के उपरान्त दोपहर के सत्र में विश्राम रहता है. इस दौरान राहुल गांधी विविध क्षेत्र के मान्यवरों से संवाद करते है. विश्राम उपरान्त यात्रा पुन: शुरु होती है. रात्रि ठहराव दौरान सभी कार्यकर्ताओं की स्वास्थ्य जांच होती है. 6 डॉक्टरों की टीम और 2 रुग्णवाहिका तैयार रहती है.