पालकमंत्री ठाकुर ने दिलाया वाणिज्य स्नातकों को न्याय
संगाबा अमरावती विवि के अधिकृत लेखा परीक्षक पात्रता आदेश में संशोधन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – अधिकृत लेखा परीक्षक की नियुक्ति हेतु पात्रता संबंधी विहित आदेश में सुस्पष्ट उल्लेख का अभाव रहने के चलते कई वाणिज्य पदवीधर विद्यार्थी नियुक्ती से वंचित थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए महिला व बाल विकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने आवश्यक संशोधन के लिए तमाम प्रयास किये. जिसकी वजह से विहित आदेश में सुधार किया गया. जिससे अमरावती विद्यापीठ के वाणिज्य पदवीधर विद्यार्थियों को न्याय मिला है.
बता दें कि, अमरावती विद्यापीठ की वाणिज्य शाखा के पाठ्यक्रम में अकाउंटन्सी विषय की बजाय अकाउंटिंग विषय का उल्लेख है. जबकि ये दोनों ही विषय एक ही है और एक ही शीर्षकतले आते है. किंतु अधिकृत लेखा परीक्षक की पात्रता हेतु धर्मादाय आयुक्त द्वारा जारी आदेश में इस विषय का उल्लेख अकाउंटन्सी ही था. ऐसे में वाणिज्य पदवीधर विद्यार्थियों के पास सनदी लेखापाल के पास पांच वर्ष काम करने का अनुभव रहने के बावजूद उन्हें लेखा परीक्षक के तौर पर नियुक्ति नहीं दी जाती थी. यह बात ध्यान में आते ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने सरकार के समक्ष तमाम आवश्यक प्रयास किये तथा विधि व न्याय राज्यमंत्री को पत्र सौंपते हुए निवेदन भी किया था. पश्चात इस पत्र हेतु जारी पात्रता आदेश में संशोधन किया गया. जिससे वाणिज्य पदवीधरों को राहत मिल रही है.