अमरावती/दि.३– जिन वाहनधारकों पर कोरोना काल के दौरान चालान पेंडिंग थे. उनसे पेंडिंग रकम वसूलने के निर्देश सीपी डॉ. आरती सिंह ने दिए थे. जिसके बाद पूर्व व पश्चिम यातायात विभाग की ओर से बीते २६ जनवरी से पेंडिंग चालान वसूली अभियान आरंभ किया गया है. जिसके चलते २ फरवरी तक पेंडिंग चालान दंड वसूली मुहिम के तहत १० लाख ४१ हजार ५५० रुपयों का दंड वसूला गया है.
यहां बता दें कि बीते दिनों पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने शहर यातायात शाखा का ब्यौरा लिया था. इस दौरान वाहन चालकों पर मोटर वेईकल अधिनियम के तहत किए गए चालान की रकम बड़ी मात्रा में पेंडिंग दिखाई दी. वाहन चालकों द्वारा चालान की रकम ऑनलाईन पद्धति अथवा शहर यातायात शाखा कार्यालय या फिर यातायात पुलिस कर्मचारियों के पास मौजूद ई चालान डिवाईस के माध्यम से भरना अनिवार्य था. लेकिन अधिकांश वाहनधारकों ने चालान का भुगतान नहीं किया. जिसके बाद सीपी डॉ. आरती सिंह ने पेंडिंग चालान वसूली के आदेश दिए. बीते २६ जनवरी से २ फरवरी तक मुख्यालय पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त किशोर सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले, पीआई बाबाराव अवचार व अधिनस्थ पुलिस कर्मचारियों ने अमरावती शहर में पेंडिंग चालान दंड वसूली अभियान आरंभ करते हुए १० लाख ४१ हजार ५५० रुपयों का जुर्माना वसूल किया है.