अमरावतीमुख्य समाचार

आशा वर्करों की प्रलंबित मांगे पूर्ण की जाए

ओबीसी महासभा ने सौपा जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – आशा वर्करों की विविध प्रलंबित मांगो को लेकर भीम ब्रिगेड द्वारा विगत चार दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. जिसमें आशा वर्करों की मांगे पूर्ण की जाए, इस आशय का निवेदन ओबीसी महासभा द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि भीम ब्रिगेड के आंदोलन का निवेदन ८ अक्तूबर को प्राप्त हुआ. जिसमें उनके द्वारा बेमियाद आंदोलन शुरु कर दिया गया है. इस मामले में हस्तक्षेप कर दो दिनों में समस्या सुलझायी जाए ऐसा निवेदन में कहा गया.
आशा वर्करों को आगंनवाडी सेविका के अनुसार कोरोना महामारी में मानधन बढाकर दिया जाए, तथा प्रोत्साहन भत्ते के रुप में हर रोज ५०० रुपए दिए जाए, ८ हजार ५०० रुपए हर महीने मानधन दिया जाए, २०१९ से शुरु की गई आयुषमान व इंद्रधनुष अभियान अंतर्गत राशि उनके खातों में जमा की जाए. ऐसी मांग को लेकर भीम आर्मी द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. जिसका निपटारा दो दिनों में किया जाए ऐसी मांग ओबीसी महासभा द्वारा जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर की गई.

Related Articles

Back to top button