-
लोग सुन नहीं रहे इसका दु:ख है-यशोमति ठाकुर
अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – इस समय अमरावती जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड संक्रमितों की संख्या बडी तेजी के साथ बढ रही है. ऐसे में प्रशासन द्वारा हालात को नियंत्रित करने के लिए तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. किंतु संक्रमितों की लगातार बढती संख्या के बावजूद लोगबाग सुन नहीं रहे है और प्रशासनिक दिशानिर्देशों की अनदेखी कर रहे है. इस बात पर दु:ख व्यक्त करने के साथ ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, मौजूदा हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि, अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है.
जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के मुताबिक गत वर्ष जब कोविड संक्रमण की महामारी का दौर शुरू हुआ था, तब शहरी इलाकों में संक्रमित मरीज पाये जा रहे थे. वहीं अब ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गयी. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले कई मरीज इस संक्रमण के चलते मृत्यु का भी शिकार हो रहे है. साथ ही अब कम आयुवाले बच्चे भी संक्रमण की चपेट में आ रहे है. ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए लग रहा है मानो कोविड संक्रमण की तीसरी लहर अमरावती जिले में शुरू हो चुकी है. पालकमंत्री के मुताबिक इस समय हालात को नियंत्रित करने हेतु समूचे जिले में कडा लॉकडाउन लगाने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में 130 गांवों को कंटेनमेंट झोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. साथ ही हालात को नियंत्रित करने हेतु तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है, लेकिन दु:ख और चिंता का विषय यह है कि, विगत एक वर्ष से चली आ रही इस महामारी और इसके भयावह दुष्परिणामों को देखने के बावजूद भी लोगबाग सरकार एवं प्रशासन की ओर से जारी नियमोें व निर्देशों का पालन नहीं कर रहे. जिसकी वजह से हालात बिगडते जा रहे है.