अमरावतीमुख्य समाचार

50 फीसदी क्षमता के साथ मंगलकार्यालय, लॉन व हॉल खोलने की दे अनुमति

सभी संगीत कलाकार, मंगलकार्यालय संचालक, साउंड, कैटर्स ने सौंपा ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – आर्टिस्ट वेलफेयर सोसायटी अंतर्गत संपूर्ण संगीत कलाकारो, मंगलकार्यालय संचालक, साउंड सिस्टिम सदस्य, कैटरर्स यूनिट के सदस्यों ने मंगल कार्यालय, हॉल, लॉन्स को क्षमता के अनुसार 50 फीसदी लोगों की मौजूदगी में शुरु करने की अनुमति देने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि बीते वर्ष कोरेाना महामारी से संपूर्ण विश्व पर विपदा आयी है. इस विपदा के दौर में अमरावती जिले में कडा लॉकडाउन घोषित किए जाने से शादी समारोह पर निर्भर रहने वाले संगीत कलाकारों, मंगलकार्यालय यूनिट, कैटरर्स, बैंड पथक, घोडे वाले, साउंड सिस्टिम, पेशवाई, रसोईया पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. वर्तमान में अनलॉक होने के बाद सिनेमाघर, परिवहन विभाग, होटलस, मॉलस में सभी सहुलियत दी गई है लेकिन सभी कलाकारों व मंगलकार्यालय संचालकों पर अब भी अन्याय किया जा रहा है.
25 लोगों की बजाय 50 लोगों की मौजूदी में कार्यक्रम कैसे निपटाए जाए यह चिंता उन्हें सता रही है. इसलिए प्रशासन ने मंगलकार्यालय, लॉन्स व हॉल में क्षमता के अनुसार 50 फीसदी लोगों की उपस्थिती की अनुमति दी जाए ताकि उन पर भूखमरी की नौबत आन न पडे. निवेदन सौंपते समय शैलश शिरभाते, मनीष आत्राम, वीरेंद्र गावंडे, सुधीर वानखडे, शुभम मानकर, कुलदीप चावरे, मनीष उमेकर, सोमेश्वर हरले, आकाश सारवान, विक्रम धिमान, प्रशांत ठाकरे, रामकुमार धामंदे, रामेश्वर काले, सविता पडोले, शितल तायडे, अंजली ठाकरे, कमलेश बीजोर, अर्चना गायकवाड, ललित उघाडे, विशाल वाकडे, विशाल पांडे, राजकुमार नीमोकार, योगेश चौधरी, सतीश श्रीवास, सुमित श्रीवास, गजु वानखडे, पंकज देशमुख शितल गावंडे, संदीप चावरे, गोपाल सालोडकर, रामेश्वर काले, राहुल तायडे, स्वामिनी तायडे, शितल भट, अमोल वाकोडे, संजय पडसोतकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button