अमरावतीमुख्य समाचार

वरुड बगाजी बांध में डूबने से व्यक्ति की मौत

अमरावती की रेस्क्यू टीम पहुंची घटनास्थल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – धामणगांव रेलवे तहसील क्षेत्र में आने वाले मंगरुल दस्तगीर पुलिस थाना क्षेत्र के वरुड बगाजी बांध में 55 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. वरुड बगाजी बांध में बडे पैमाने पर जलभंडारण है. जिसके चलते उसे बांध की गहराई से बाहर निकालने के लिए अमरावती आपदा निवारण के रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर रवाना हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र से बहने वाले वरुड बगाजी बांध में जलसंग्रह बडे पैमाने पर है. आज दोपहर के समय चिंचपुर में रहने वाले दामोधर नेवारे (55)वरुड बगाजी बांध पर मछलियां पकडने के लिए गए थे. इस समय मछलियां पकडते समय पानी की गहराई का अंदेशा नहीं लगा पाने से वे बांध के पानी में डूब गए. इस बारे में आसपास के मछुआरों ने ग्रामवासियों को जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामवासियों की भीड वरुड बगाजी बांध परिसर में इकट्ठा हो गई. मंगरुल दस्तगीर पुलिस को सूचना दी गई. मंगरुल दस्तगीर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और गोताखोरों की सहायता से बांध के पानी के गहराई में डूबे व्यक्ति को निकालने की कोशिश की, लेकिन गोताखोर भी उसे निकाल नहीं पाये. जिसके बाद अमरावती की रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई. अमरावती आपदा निवारण विभाग की बी टीम वरुड बगाजी बांध पर रेस्क्यू के लिए रवाना हो चुकी है. वहीं घटनास्थल पर ए टीम एसआरपीएफ मौजूद है. वरुड बगाजी बांध में डूबे व्यक्ति को बचाने के लिए गई रेस्क्यू टीम में देवानंद भुजाडे, कौस्तुभ वैद्य, सचिन धरमकर, हेमंत सरकटे, भूषण वैद्य, गजानन वाडेकर, पवार, पंकज यावले, अजय आसोले, महेश मांडाले का समावेश है.

Related Articles

Back to top button