अमरावतीमुख्य समाचार

पेट्रोल 108.04 व डीजल 98.66 रूपये के दर पर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – विगत कुछ दिनों से पेट्रोल व डीजल में लगातार दरवृध्दि जारी है. जिसके तहत गुरूवार 8 जुलाई को पेट्रोल 108.04 रूपये प्रति लीटर के स्तर पर जा पहुंचा. वहीं डीजल 98.66 रूपये प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया है. यदि यही रफ्तार जारी रही, तो जल्द ही पेट्रोल 110 रूपये प्रती लीटर तथा डीजल 100 रूपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर जायेगा.
उल्लेखनीय है कि, वाहनों के इंधन के रूप में प्रयुक्त होनेवाले पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही दरवृध्दि की वजह से मालढुलाई की दरें भी बढती जा रही है. जिसकी वजह से जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है और महंगाई आसमान छूने लगी है. ऐसे में आम नागरिकों को चारों ओर से बढती महंगाई की वजह से तमाम तरह की आर्थिक दिक्कतोें का सामना करना पड रहा है.

  • सोना 49,350 तोला व चांदी 71,500 किलो

वहीं इस समय सराफा बाजार काफी हद तक संभलता नजर आ रहा है और अब सोना 49 हजार 350 रूपये प्रति तोला (10 ग्राम) तथा चांदी 71 हजार 500 रूपये प्रति किलो की दर पर पहुंच चुके है. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद धीरे-धीरे सराफा बाजार में भी तेजी आती दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button