अमरावतीमुख्य समाचार

जल्द ‘सैकडा’ लगा सकते हैं पेट्रोल व डीजल

अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही इंधन की दरों में आयी तेजी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ -1 सितंबर 2019 को 89.36 रूपये प्रति लीटर रहनेवाले पेट्रोल की दर अब 91.72 रूपये हो गयी है और पेट्रोल की दरों में जिस रफ्तार के साथ उछाल आ रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, बहुत जल्द पेट्रोल की दरें 100 रूपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंचकर सैकडा लगा सकती है.
बता देें कि, पेट्रोल की तरह ही डीजल की दरे भी लगातार उछाल भर रही है. 1 सितंबर को 79.55 रूपये प्रति लीटर की दर पर बिकनेवाला डीजल इस समय 81.92 रूपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन लगाये जाने के चलते पेट्रोल व डीजल की बिक्री पूरी तरह से ठप्प हो गयी थी. लेकिन इसके बावजूद भी पेट्रोल व डीजल की दरों में कोई कमी नहीं आयी. ज्ञात रहे कि, देश की जरूरत के लिहाज से पेट्रोलियम पदार्थों को अन्य देशों से आयात करना पडता है, और वैश्विक स्तर की कीमतों को ध्यान में रखते हुए ही कंपनियोें द्वारा इंधन की दरें तय की जाती है. जिसमें वैट व आबकारी कर के साथ ही कुछ प्रमाण में स्थानीय कर जोडते हुए पेट्रोल व डीजल की दरें तय की जाती है. इस वजह से भी पेट्रोलियम पदार्थों की दरों में वृध्दि होती है.

  • किराणा माल की कीमत बढी

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम कंपनियों को दरें तय करने का अधिकार दिये जाने के चलते पेट्रोल व डीजल की दरें रोजाना ही कम अधिक होती है, और पेट्रोल व डीजल में होनेवाली दरवृध्दि की वजह से माल ढुलाई महंगी होने के चलते किराणा माल की भी दरें बढ रही है. इस समय खाद्यतेलों में करीब 40 रूपयों की वृध्दि देखी जा रही है.

  • 1 सितंबर से दरों की स्थिति

दिनांक              पेट्रोल             डीजल
1 सितंबर        89.36            79.55
15 सितंबर      88.86             78.52
1 अक्तूबर        88.39             76.37
15 अक्तूबर      88.39             76.37
24 अक्तूबर      88.94             77.40
1 जनवरी       91.72            81.92

Related Articles

Back to top button