अमरावती में पेट्रोल व डीजल सर्वाधिक महंगा
एक सप्ताह से दाम है स्थिर, शहरवासियों को कोई राहत नहीं
अमरावती/दि.20 – बीते दिनों समूचे देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृध्दि हो रही थी. जिसके चलते आम जनता त्राहीमाम करने लगी थी. पश्चात केंद्र सरकार द्वारा दीपावली से एक दिन पहले पेट्रोल व डीजल पर एक्साईज ड्यूटी में राहत दी गई थी. इसके बाद देश के कई राज्यों ने भी पेट्रोल व डीजल पर लगनेवाले वैट में कटौती की थी. साथ ही इन दिनों सरकारी तेल कंपनियों ने भी इंधन के दामों को पूरी तरह से स्थिर रखा है. जिससे अमरावती में पेट्रोल 111.54 तथा डीजल 95.73 रूपये प्रति लीटर की दर पर स्थित है. किंतु ये दरें देश के कई महानगरों की तुलना में काफी अधिक है. ऐसे में अमरावतीवासी अब भी महंगा पेट्रोल खरीदने के लिए मजबूर है.
इंडियन ऑईल की वेबसाईट के मुताबिक इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रूपये प्रति लीटर है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रूपये प्रति लीटर की दर पर मिल रहा है. इसके अलावा कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की दरें 104.67 रूपये है. इसी तरह चेन्नई में 101.4 तथा भोपाल में 107.23 रूपये प्रति लीटर की दर पर पेट्रोल उपलब्ध है. लेकिन अमरावती में पेट्रोल के दाम इन सभी महानगरों की तुलना में काफी अधिक है और यहां पर 111.54 रूपये प्रति लीटर की दर पर पेट्रोल बिक रहा है.
यहीं हाल डीजल का भी है. दिल्ली में डीजल की कीमत 86.67 रूपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में डीजल की दरें 94.14 रूपये है. कोलकाता में 1 लीटर डीजल 89.79 रूपये प्रति लीटर है. जबकि चेन्नई में 91.43 तथा भोपाल में 90.87 रूपये प्रति लीटर की दर पर डीजल उपलब्ध है. लेकिन अमरावती शहर में डीजल की कीमत 95.73 रूपये प्रति लीटर है, जो देश में डीजल की सबसे अधिक दर है.
पेट्रोल व डीजल की कहां कितनी दरें
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 103.97 86.67
मुंबई 109.98 94.14
कोलकाता 104.67 89.79
चेन्नई 101.40 91.43
भोपाल 107.23 90.87
अमरावती 111.54 95.73