अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – दो माह पूर्व पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रहे उछाल को लेकर चहुंओर जबर्दस्त हंगामा मचा हुआ था. जो समय बीतने के साथ ही शांत भी हो गया. जबकि पेट्रोल व डीजल के दाम उसी स्तर पर बने रहे. बीते ६४ दिनों के दौरान पेट्रोल के दामों में २३ पैसे व डीजल के दामों में २८ पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.
बता दे कि ६४ दिन पहले पेट्रोल के दाम ९८ रूपये १४ पैसे प्रति लीटर पर पहुंंच गये थे. जो इस समय ९८ रूपये ३७ पैसे प्रति लीटर पर है. वहीं ६४ दिन पहले डीजल के दाम ८९ रूपये १५ पैसे प्रति लीटर के स्तर पर थे. जो अब ९० लीटर ४३ पैसे प्रति लीटर की दर पर है. पेट्रोल व डीजल की दरों को लेकर हंगामा तो उसी समय से शुरू हो गया था. जब पेट्रोल ९० रूपये प्रति लीटर व डीजल ८० रूपये प्रति लीटर के स्तर को पार करते हुए आगे बढ़े. उस वक्त पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में जबर्दस्त तेजी थी और अंदेशा जताया जा रहा था कि जल्द ही पेट्रोल के दाम १०० रूपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर जायेंगे. किंतु पिछले ६४ दिनों से पेट्रोल व डीजल के दामों में काफी हद तक स्थिरता बनी हुई है और कभी कभार कुछ पैसों से दाम कम अधिक होते रहते है.