पांच माह में पेट्रोल साढे १२ रूपये व डीजल १४ रूपये से महंगा हुआ
कोरोना काल व लॉकडाउन के दौरान भी बढती रही इंधन की कीमते
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३१ – इस समय पेट्रोल (Petrol) की दरें ९०.०६ रूपये प्रति लीटर तथा डीजल की दरें ८१.५३ रूपये प्रति लीटर के स्तर पर है. जो विगत पांच माह से लगातार बढ रही है. बता दें कि, १ अप्रैल २०२० को पेट्रोल ७७ रूपये ५४ पैसे तथा डीजल ६७ रूपये ४८ पैसे प्रति लीटर की दर पर था. जिसका सीधा मतलब है कि, विगत पांच माह के दौरान पेट्रोल की दरों में १२ रूपये ५२ पैसे व डीजल की दरों में १४ रूपये ५ पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, कोरोना बीमारी के संक्रमण के खतरे को रोकने हेतु २३ मार्च से समूचे देश में कडा लॉकडाउन लागू किया गया था. और इस दौरान पेट्रोल व डीजल की खपत घटकर मात्र १० से १५ प्रतिशत रह गयी थी.
किन्तु इसके बावजूद भी इस दौरान पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार वृध्दि जारी रही और विगत पांच माह के दौरान पेट्रोल के दाम ७७.५४ रूपये प्रति लीटर से बढकर ९०.०६ रूपये प्रति लीटर पर जा पहुंचे है. वहीं डीजल के दाम ६७.४८ रूपये प्रति लीटर से बढकर ८१.५४ रूपये प्रति लीटर की दर पर जा पहुंचे है. इन पांच माह के दौरान पेट्रोल के दामों में १२.५२ रूपये तथा डीजल के दामों में १४.०५ रूपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.