अमरावतीमुख्य समाचार

दस दिनो में डेढ रूपये प्रति लीटर से महंगा हुआ पेट्रोल

94.24 रूपये प्रति लीटर की दर पर पहुंचा

  • डीजल की दरो में भी उछाल जारी, 84.71 रूपये हुई दरे

अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – जारी जनवरी माह में इंधन दरवृध्दि लगातार चर्चा में है. नये साल भी पहले ही दिन पेट्रोल ने 90 रूपये प्रति लीटर के आंकडे को छूते हुए दरवृध्दि के आगामी संकट का अंदेशा दे दिया था और जारी माह में लगातार पेट्रोलियम पदार्थों की दरवृध्दि हो रही है. बीते दस दिनों के दौरान ही पेट्रोल व डिजल की दरो में औसत डेढ रूपये प्रति लीटर की वृध्दि हुई है.
बता दे कि, जारी वर्ष के प्रारंभ में 1 जनवरी को पेट्रोल 90.85 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल 81.06 रूपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा था. वहीं इस समय यानी 29 जनवरी को पेट्रोल 94.24 रूपये तथा डीजल 84.71 रूपये प्रति लीटर की दर पर जा पहुंचा है. वहीं आज से दस दिन पहले 19 जनवरी को पेट्रोल की दरें 93.17 तथा डीजल की दरें 83.54 रूपये प्रति लीटर थी. इसके अलावा विगत 29 दिनो के दौरान पेट्रोल व डीजल की दरों में आये दिन इजाफा होता देखा गया है और यह अंदेशा भी लगातार जताया जा रहा है कि, पेट्रोल की दरें अब किसी भी समय 100 रूपये प्रति लीटर के स्तर को छू सकती है. साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों की दरो में आये दिन हो रही वृध्दि की वजह से आम लोगों का बजट गडबडाने लगा है, क्योकि इन दिनों जहां एक ओर उन्हें इंधन पर पहले की तुलना में काफी अधिक खर्च करना पड रहा है, वहीं इंधन की दरें बढने से मालढुलाई की दरें बढ गयी है. जिसका सिधा असर महंगाई के रूप में देखा जा रहा है. जिसकी वजह से आम जनता में पेट्रोलियम दरवृध्दि को लेकर जबर्दस्त असंतोष व गुस्सा व्याप्त है.

  • दरे – तब और अब

तारीख             पेट्रोल             डीजल
19 जनवरी      93.17            83.54
29 जनवरी      94.24            84.71

Back to top button