सैकडा लगाने को बेताब पेट्रोल
लगातार बढ रही इंधन की दरें, डीजल भी हुआ महंगा
माल ढुलाई महंगी होने से बढ रही महंगाई
आम लोगोें का बिगड रहा बजट
अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – इन दिनों पेट्रोल सहित डीजल की दरें लगातार बढ रही है और वर्ष 2017 व 2018 में 80 रूपये के आसपास रहनेवाला पेट्रोल अब 90 रूपये के स्तर को पार कर 100 रूपये प्रति लीटर होने की ओर आगे बढ रहा है. वहीं दूसरी ओर डीजल की दरों में भी जबर्दस्त उछाल देखा जा रहा है. जिससे इन दिनों माल ढुलाई की दरें बढ गयी है और कई वस्तुओं के दामोें में इजाफा हो रहा है. ऐसे में आम व्यक्ति इस दरवृध्दि की दोहरी मार को झेल रहा है. जिसके तहत उसे जहां अपने वाहनों में पेट्रोल डलवाने के लिए अच्छीखासी जेब हलकी करनी पड रही है, वहीं दूसरी ओर कई जीवनावश्यक वस्तुएं महंगी हो जाने की वजह से भी उसका बजट गडबडा गया है.
बता दें कि, इस समय पेट्रोल 93.66 रूपये प्रती लीटर तथा डीजल 84.07 रूपये प्रती लीटर की दर पर बिक रहा है. इस दरवृध्दि के खिलाफ कांग्रेस-राकांपा व शिवसेना द्वारा जबर्दस्त आंदोलन भी किया गया. लेकिन इसका दरवृध्दि पर कोई असर नहीं पडा है और पेट्रोलियम पदार्थों की दरवृध्दि लगातार कायम है. जिससे आम लोग परेशान हो चले है. ज्ञात रहे कि, इन दिनों हर घर में दुपहिया वाहन बेहद जरूरी वस्तु हो गये है और जिन घरों में बच्चे कॉलेज जाना-आना करते है, उन घरों में तो 2 से 4 वाहन होते है. इन वाहनोें के लिए प्रति लीटर 93 रूपये गिनने पडते है. ऐसे में घर के सभी वाहनों के पेट्रोल का खर्च भी हजारो रूपये हो जाता है. और अन्य आवश्यक खर्चों को कम करते हुए लोगोें को अपना पैसा पेट्रोल की जरूरत पूरी करने के लिए खर्च करना पड रहा है. इससे आम लोगोें का बजट गडबडाया हुआ है. वहीं दूसरी ओर इन दिनों डीजल के दामोें में जबर्दस्त आग लगी हुई है. जिससे ट्रान्सपोर्टरों द्वारा माल ढुलाई की दरों को महंगा कर दिया गया है. इसका सीधा असर विभिन्न जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों पर पड रहा है और इन दिनों खाद्यतेल सहित विभिन्न अनाजोें एवं किराणा सामानों की दरें जमकर बढी हुई है. ऐसे में हर ओर महंगाई का आलम है. जिसमें आम आदमी लगातार पिसता नजर आ रहा है.
बीते सप्ताह की दरें
तारीख पेट्रोल डीजल
18 जनवरी 92.93 83.27
19 जनवरी 93.17 83.54
20 जनवरी 93.17 83.54
21 जनवरी 93.17 83.54
22 जनवरी 93.42 83.80
23 जनवरी 93.66 84.07
साल दर साल ऐसे बढी दरें
वर्ष पेट्रोल डीजल
जनवरी 2017 76.81 75.44
जनवरी 2018 79.02 64.55
जनवरी 2019 75.66 66.90
जनवरी 2020 82.02 72.57
जनवरी 2021 91.77 81.97