जुडवा शहर में दोपहर के बाद नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते निर्णय
परतवाडा प्रतिनिधि/दि.२७ – अचलपुर नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए अब स्थानीय पेट्रोल पंप संचालकों ने शुक्रवार से दोपहर 3 बजे के बाद से पेट्रोल-डीजल नहीं देने का निर्णय लिया है. केेवल अत्यावश्यक सेवा में ही पेट्रोल-डीजल दिया जायेगा.
यहां बता दें कि, अचलपुर-परतवाडा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी बड गयी है. जिसके चलते स्थानीय तहसील प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढने लगी है. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए व बेवजह लॉकडाउन में घुमनेवालों पर अंकूश लगाया जा सके, इसके लिए जुडवा शहर के पेट्रोल पंप संचालकों ने 26 फरवरी की दोपहर 3 बजे के बाद दुपहिया चालकों को पेट्रोल व अन्य वाहन धारकोें को डीजल नहीं देने का निर्णय लिया है. बता देें कि, अचलपुर-परतवाडा सहित ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन रहने के बावजूद भी लोग दुपहिया लेेकर बाहर घुमते नजर आते है. जिससे प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोडने के लिए जितनी भी उपाय योजनाएं की जा रही है, उसमें बाधाएं निर्माण हो रही है. बेवजह शहर और ग्रामीण इलाकों में दुपहिया चलानेवालों पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से दोपहर के बाद पेट्रोल की बिक्री बंद करने का फैसला जुडवा शहर के पेट्रोल-डीजल विक्रेताओं ने लिया है. केवल अत्यावश्यक दुपहिया चालकोें को ही दोपहर 3 बजे के बाद पेट्रोल दिया जायेगा.