अमरावतीमुख्य समाचार

सैकडे से आठ कदम दूर है पेट्रोल

डीजल भी 90 में 8 रूपये कम

  • इंधन की दरों में लगातार वृध्दि जारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – विगत एक माह से लगभग स्थिर रही पेट्रोलियम पदार्थों की दरों में अब एक बार फिर वृध्दि होती दिखाई दे रही है. इस समय अमरावती शहर में पेट्रोल 92.21 रूपये प्रति लीटर एवं डीजल 82.48 रूपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, पेट्रोल इस समय सैकडा लगाने से महज आठ पायदान दूर है. साथ ही डीजल भी 90 रूपये के स्तर पर पहुंचने से मात्र आठ कदम की दूरी पर है.
बता देें कि, जारी वर्ष 2021 के पहले पांच दिनों तक पेट्रोल व डीजल के दाम स्थिर थे. वहीं 6 और 7 जनवरी को दामोें में कुछ बढोत्तरी हुई है. विगत लंबे समय से पेट्रोल के दाम 90 रूपये प्रति लीटर के स्तर के उपर ही चल रहे है. और यदि बढोतरी की यहीं रफ्तार कायम रहती है, तो जारी माह में ही पेट्रोल की दरें 100 रूपये प्रति लीटर के स्तर को छू सकती है. यहीं हाल डीजल का भी है, जो बडी तेजी के साथ 90 रूपये के स्तर की ओर आगे बढ रहा है. पेट्रोल और डीजल के साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडरों की दरोें में भी इजाफा हुआ है. और इस समय घरेलू गैस सिलेंडर की दरे 720 रूपये तक पहुंच गयी है. इसकी वजह से इन दिनोें सभी लोगों का घरेलू बजट पूरी तरह से गडबडा गया है.

  • जारी सप्ताह की इंधन दरे

  तारीख         पेट्रोल          डीजल
1 जनवरी      91.74          81.97
2 जनवरी      91.74          81.97
3 जनवरी      91.74          81.97
4 जनवरी      91.74          81.97
5 जनवरी      91.74          81.97
6 जनवरी      91.99          82.20
7 जनवरी      92.21          82.48

Related Articles

Back to top button