पेट्रोल 26 पैसे व डीजल 34 पैसे उछला
अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – केंद्रीय बजट पेश होने के बाद अगले दो दिन इंधन की दरें पूरी तरह से स्थिर रही. वहीं अब पेट्रोल व डीजल की दरों में हल्का इजाफा हुआ है. गत रोज तक 94.24 रूपये प्रति लीटर की दर पर रहनेवाला पेट्रोल गुरूवार 4 फरवरी को 94.51 रूपये प्रति लीटर की दर पर जा पहुंचा. पेट्रोल की दरों में 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. वहीं गत रोज डीजल की दरें 84.71 रूपये प्रति लीटर थी. जिसमें 34 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, और अब डीजल की दरें 85.05 रूपये प्रति लीटर है.
बता देें कि, केंद्रीय वित्तीय बजट में पेट्रोल पर 2.5 तथा डीजल पर 4 रूपये प्रति लीटर का फार्म सेस यानी कृषि अधिभार लगाने की घोषणा की गई थी. वहीं इससे पहले पेट्रोल व डीजल पर लगाये जानेवाले आबकारी कर यानी एक्साईज डयुटी को खत्म कर दिया गया. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि, इंधन दरों में कुछ हद तक इजाफा हो सकता है.