पेट्रोल 29 पैसे व डीजल 32 पैसे उछला
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – विगत दो-तीन दिनों से पेट्रोल व डीजल की दरों में लगातार उछाल जारी है और अब शुक्रवार 5 फरवरी को पेट्रोल में एक बार फिर 29 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल में 32 पैसे प्रति लीटर की दरवृध्दि हुई है. इसके साथ ही अब पेट्रोल की दरें 94.80 रूपये प्रति लीटर व डीजल की दरे 85.33 रूपये प्रति लीटर हो गयी है.
बता दें कि, विगत 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होते ही पेट्रोल व डीजल की दरों में इजाफा होने का अंदेशा जताया गया था. किंतु बजट पेश होने के बाद अगले दो दिन इंधन की दरें पूरी तरह से स्थिर रही. वहीं पिछले दो दिनों से यानी गुरूवार व शुक्रवार को एक बार फिर इंधन दरवृध्दि ने रफ्तार पकडनी शुरू कर दी है.
ज्ञात रहे कि, केंद्रीय वित्तीय बजट में पेट्रोल पर 2.5 तथा डीजल पर 4 रूपये प्रति लीटर का फार्म सेस यानी कृषि अधिभार लगाने की घोषणा की गई थी. वहीं इससे पहले पेट्रोल व डीजल पर लगाये जानेवाले आबकारी कर यानी एक्साईज डयुटी को खत्म कर दिया गया. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि, इंधन दरों में कुछ हद तक इजाफा हो सकता है और अब यह अंदेशा सच साबित होता दिखाई दे रहा है.