-
सोने-चांदी के गहनों सहित 35 लाख का माल लूटा
-
5 से 6 डकैतों का था दल
तिवसा/प्रतिनिधि दि.4 – तहसील के मार्डा निवासी पेट्रोल पंप व्यवसायी दिनेश साव के घर पर बीती रात करीब 1 बजे के आसपास हथियारों से लैस 5 से 6 डकैतों ने धावा बोला और साव परिवार के सदस्यों को डराते-धमकाते हुए सोने-चांदी के आभूषणों सहित करीब 35 लाख रूपयों का माल लूट लिया. इस घटना की जानकारी सामने आते ही पूरे तहसील क्षेत्र में जबर्दस्त हडकंप मच गया. साथ ही वारदात की खबर मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल सहित स्थानीय अपराध शाखा व श्वान पथक का दल तुरंत मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई.
मिली जानकारी के मुताबिक मार्डा स्थित पेट्रोल पंप व्यवसायी दिनेश साव और निलेश साव बीती रात अपने परिजनों के साथ अपने घर पर थे, तभी अचानक पांच से छह अज्ञात लोगों ने उनके घर में प्रवेश किया तथा उन्हेें चाकू व धारदार हथियारों का डर बताते हुए जाने से मारने की धमकी दी. इसके बाद इन डकैतों ने अलमारी में रखे सोने व चांदी के गहने तथा नकद साढे तीन लाख रूपये सहित कूल 35 लाख रूपये का माल अपने कब्जे में लिया तथा साव परिवार के सदस्यों को डराते-धमकाते हुए मौके से भाग गये. जिसके बाद बुरी तरह से घबराये दिनेश साव ने तुरंत मामले की जानकारी कुर्हा पुलिस को दी. इस जानकारी से अवगत होते ही मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल भी आधी रात के वक्त अमरावती से मार्डा के लिए रवाना हुए तथा साव परिवार के घर पहुंचकर पूरा मुआयना करते हुए मामले की जांच हेतु आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये. कुर्हा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.