अमरावतीमुख्य समाचार

पेट्रोल की रफ्तार 103 के पार

  •  डीजल ने पार किया 95 रूपयों का स्तर

  •  लगातार जारी है दरवृध्दि का सिलसिला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – इस समय पेट्रोल व डीजल की दरों में लगातार इजाफा होना जारी है और पेट्रोल की दरें 100 रूपये व डीजल की दरें 90 रूपये के स्तर को पार करने के बाद भी लगातार उपर उठ रही है और रोजाना पेट्रोलियम पदार्थों की कीमते नये उच्चतम स्तर को छू रही है.
गुरूवार को अमरावती में पेट्रोल 103.21 रूपये प्रती लिटर तथा डीजल 95.33 रूपये प्रती लिटर के स्तर पर जा पहुंचा. यह पेट्रोल व डीजल की अब तक की सर्वाधिक दरें है. पेट्रोल व डीजल की दरों में रोजाना हो रही दरवृध्दि की वजह से जहां एक ओर लोगों का मासिक बजट गडबडा रहा है, वहीं मालढुलाई की दरें बढने की वजह से जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों पर भी महंगाई का असर देखा जा रहा है. ऐसे में आम नागरिकों को इस दरवृध्दि की वजह से दोहरी मार झेलनी पड रही है.

Back to top button