महाराष्ट्रमुख्य समाचार

फोन टेपिंग मामला अब हमेशा के लिए बंद

सीबीआई ने कोर्ट को दी क्लोजर रिपोर्ट

* आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला को मिली बडी राहत
मुंबई दि.23– महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में घटित हुआ फोन टेपिंग मामला अब हमेशा के लिए बंद हो गया है. इस संदर्भ में सीबीआई द्बारा दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट को अदालत ने स्वीकार कर लिया है. जिसके चलते आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला को काफी बडी राहत मिली है.
बता दें कि, वर्ष 2019 में महाविकास आघाडी के लिए प्रयास जारी रहते समय महाविकास आघाडी के नेताओं के फोन टैप करने का आरोप रश्मी शुक्ला पर लगाया गया था और इस मामले में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जवाब भी दर्ज किया गया था. ज्ञात रहे कि, मार्च 2021 में नेता प्रतिपक्ष पद पर रहते समय देवेंद्र फडणवीस ने फोन टेपिंग के संदर्भ में आरोप लगाया था. साथ ही सरकार का डेटा विरोधी पार्टी के पास कैसे गया. इसे लेकर तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस से भी जांच व पूछताछ की गई. महाविकास आघाडी सरकार गिरने के बाद यह मामला सीबीआई के पास गया और अब इस मामले में सीबीआई ने अपने क्लोजर रिपोर्ट दी है. जिसे अदालत ने स्वीकार भी कर लिया है. जिसके चलते यह मामला हमेशा के लिए बंद हो गया है. जिसे आईपीएस अधिकारी रश्मी शुक्ला के लिए राहत वाली बात माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button